लंदन :भारतीय मूल के पादरी को इंग्लैंड में बिशप नियुक्त किया गया है. रेवरेंड मलयिल लुकोस वर्गीस मुथलली दक्षिणी इंग्लैंड के रोचेस्टर में स्थित सेंट मार्क गिलिंगम चर्च के पादरी हैं. उन्हें साजू के नाम से जाना जाता है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक लीसेस्टर डायोसी के रूप में साजू की नियुक्ति को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा अनुमोदित किया गया है.
डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक महारानी ने सेंट मार्क गिलिंगम चर्च के पादरी रेवरेंड मलयिल लुकोस वर्गीस मुथलली (साजू) को लॉफबोरो का नया बिशप नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है.