दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोल्हापुर से शनैल के बॉस तक: लीना नायर भी वैश्विक कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ में शामिल - भारतीय मूल के वैश्विक प्रमुखों की सूची में शामिल

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पली-बढ़ी लीना नायर अगले महीने के अंत में फ्रांस के लग्जरी फैशन हाउस शनैल के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पद संभालेंगी.

leena nairs
लीना नायर

By

Published : Dec 16, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 9:24 PM IST

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पली-बढ़ी लीना नायर अगले महीने के अंत में फ्रांस के लग्जरी फैशन हाउस शनैल के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पद संभालेंगी. इसके साथ ही वह भारतीय मूल के वैश्विक प्रमुखों की सूची में शामिल हो गई हैं.

एक रिपोर्ट.

नायर (52) यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी थीं. उन्होंने यूनिलीवर से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं एक प्रतिष्ठित और प्रशंसित कंपनी शनैल की वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं.' भारत में जन्मी, एक ब्रिटिश नागरिक नायर पेरिस के फैशन उद्योग के लिए बाहरी हैं.

उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली स्थित वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एचयूएल में एक प्रशिक्षु के रूप में शामिल होने से पहले 1992 में एक्सएलआरआई, जमशेदपुर से मानव संसाधन में एमबीए किया. हालांकि उन्होंने 12 साल की उम्र तक की शिक्षा कोल्हापुर से ही ग्रहण की. नायर जनवरी अंत में अपनी नई भूमिका संभालेंगी.

ये भी पढ़ें - शीना बोरा जिंदा है, इंद्राणी मुखर्जी की CBI को चिट्ठी

उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय मूल की पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूयी को एक दोस्त और संरक्षक बताया. इसके साथ ही वह सुंदर पिचाई, पराग अग्रवाल और सत्य नडेला जैसे भारतीय मूल के अधिकारियों की श्रेणी में शामिल हो गई हैं, जो वैश्विक कंपनियों के शीर्ष पर हैं.

लीना नायर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोल्हापुर के शांतिनिकेतन स्कूल में आईं थीं. इस दौरान उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए अपने सफर की जानकारी दी.

Last Updated : Dec 16, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details