नई दिल्ली : हिंद महासागर में चीन से बढ़ती चुनौतियों के बीच भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अरब सागर में एक मिशन को अंजाम दिया, जिसके तहत दो विमान वाहक, कई युद्धपोत, पनडुब्बियों और 35 से अधिक अग्रिम पंक्ति के विमानों ने हिस्सा लिया.
नौसेना के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत इस अभ्यास के केंद्रबिंदु थे. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, 'अभ्यास हिंद महासागर और उससे आगे समुद्री सुरक्षा व शक्ति-प्रक्षेपण को बढ़ाने की भारतीय नौसेना की कोशिशों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.'
बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास में दो विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और स्वदेश निर्मित आईएनएस विक्रांत के साथ-साथ जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों के विविध बेड़े का सहज एकीकरण शामिल है, जो समुद्री क्षेत्र में भारत की तकनीकी विशेषज्ञता को प्रदर्शित करता है.