दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिम्बेक्स 20 के 27वें संस्करण की मेजबानी करेगी भारतीय नौसेना - सिम्बेक्स 20

सिम्बेक्स-20 में विध्वंसक राणा और स्वदेश निर्मित कोरवेट कामोर्टा व करमुक समेत भारतीय नौसेना के जहाज शामिल होंगे. वहीं, भारतीय नौसेना सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के साथ भी अभ्यास में हिस्सा ले रही है.

bilateral exercise simbex 20
सिम्बेक्स-20 के 27वें संस्करण की करेगी मेजबानी

By

Published : Nov 23, 2020, 8:27 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना सोमवार से बुधवार तक अंडमान सागर में भारत-सिंगापुर समुद्री अभ्यास सिम्बेक्स-20 के 27वें संस्करण की मेजबानी करेगी. रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.

स्वदेश निर्मित कोरवेट कामोर्टा व करमुक जहाज भी होंगे शामिल

नौसेना ने एक बयान में कहा कि सिम्बेक्स के 2020 के संस्करण में चेतक हेलीकॉप्टर के साथ विध्वंसक राणा और स्वदेश निर्मित कोरवेट कामोर्टा व करमुक समेत भारतीय नौसेना के जहाज शामिल होंगे.

पढ़ें:भारतीय नौसेना त्रिपक्षीय अभ्यास सिटमैक्स 2020 में रहे रही हिस्सा

भारतीय नौसेना की पनडुब्बी सिंधुराज लेगी हिस्सा

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा भारतीय नौसेना की पनडुब्बी सिंधुराज और पी8आई समुद्री टोही विमान भी इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे. बता दें, इससे पहले भारतीय नौसेना सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के साथ अंडमान सागर में दो दिवसीय त्रिपक्षीय सिटमैक्स 2020 में हिस्सा ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details