नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos missile) के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया है. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सटीक निशाने पर हमला करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि यह BrahMos missile का एक एडवांस वर्जन है.
इसमें कई अपडेशन किए गए हैं. अपडेशन के बाद इसकी मारक क्षमता और ज्यादा बढ़ गई है. भारत के इस सफल परीक्षण को आत्मनिर्भर भारत मिशन की सफलता के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है.
BrahMos मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल का निशाना एक दम सटीक रहा. अधिकारी ने कहा, लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया गया. उन्होंने कहा, लक्ष्य के सही उद्भेदन ने अग्रिम मंचों की लड़ाकू तथा मिशन संबंधी तैयारियों को प्रदर्शित किया.
ब्रह्मोस एक 'सुपरसोनिक क्रूज' मिसाइल है जिसे भारत व रूस ने संयुक्त उपक्रम के तहत तैयार किया है.