दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युद्धपोत से हवा में मारने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण : भारतीय नौसेना - एंटी सबमरीन स्टील्थ फ्रिगेट

युद्धपोत की सतह से हवा में मारने वाली मिसाइल का नौसेना ने आज सफल परीक्षण किया है. इसके साथ ही अपने इस सफल परीक्षण का वीडियो भी नौसेना मे साझा किया है.

तह से हवा में मारने वाली मिसाइल
तह से हवा में मारने वाली मिसाइल

By

Published : May 26, 2022, 11:41 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इस परीक्षण का वीडियो भी भारतीय नौसेना ने ट्विटर पर साझा किया. सतह से हवा में मारने वाली मिसाइल के परीक्षण के दौरान नौसेना ने अपने इस मिसाइल से कम उंचाई पर उड़ने वाले टारगेट को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही भविष्य में नौसेना की मारक क्षमता भी बढ़ेगी.

भारतीय नौसेना ने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी एक दिन में काम करते हैं! अपनी नौसेना के निर्देशित-मिसाइल एंटी-सबमरीन स्टील्थ फ्रिगेट को वह करें जो वह सबसे अच्छा करता है- अपने एसएएम सिस्टम के साथ एक कम उड़ान लक्ष्य को सफलतापूर्वक मार गिराया. उसके चालक दल के मंत्र की पुष्टि करते हुए कि पहले हिट करें फिर हार्ड हिट करें ! एक टेक्सट बुक बुल्सआई के लिए टीम को बधाई !" यह परीक्षण बल द्वारा पश्चिमी समुद्र तट पर तैनात एक स्टील्थ फ्रिगेट से किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details