नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने अरब सागर में मछली पकड़ने वाली नौका से 3,000 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया है.
भारतीय नौसेना का जहाज 'सुवर्ण' अरब सागर में निगरानी गश्त पर था और इसी दौरान इसका सामना मछली पकड़ने वाले नौका से हुआ, जो संदिग्ध स्थिति में वहां से गुजर रही थी. नौका की जांच करने के लिए भारतीय नौसेना के जहाज के दल ने उसकी तलाशी ली तो उससे 300 किलोग्राम से अधिक का नशीला पदार्थ जब्त किया गया.