नई दिल्ली:भारतीय नौ सेना ने अरब सागर में एक विदेशी जहाज के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया. घटना गुरुवार की है. भारतीय नौ सेना ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि यूकेएमटीओ पोर्टल पर गुरुवार शाम को लगभग पांच से छह हमलावरों के होने की सूचना मिली. इसके बाद भारतीय नौसेना ने तत्काल कार्रवाई की. नौ सेना के मुताबिक जिस जहाज के अपहरण की कोशिश की जा रही थी उसपर लाइबेरिया का झंडा था. यह एक बल्क कैरियर जहाज था.
भारतीय नौसेना के अधिकारी ने शुक्रवार को बयान में बताया. उन्होंने कहा कि हमने जहाज के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि सुबह जहाज के साथ संपर्क स्थापित किया गया. चालक दल की सुरक्षा का पता लगाया जा रहा है. भारतीय नौसेना ने कहा कि क्षेत्र में अन्य एजेंसियों और एमएनएफ के साथ समन्वय में समग्र स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है.