नई दिल्ली : नौसेना के बचाव दल ने 'मिग-29के' लड़ाकू विमान के दुर्घटनास्थल के पास से एक शव बरामद किया है. विमान करीब 11 दिन पहले गोवा के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इसमें पायलट कमांडर निशांत सिंह सवार थे. विमान के क्रैश होने के बाद से निशांत लापता हैं. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को आशंका जताई कि नौसेना ने जो शव बरामद किया है वह पायलट कमांडर निशांत सिंह का हो सकता है.
नौसेना ने कहा कि शव की शिनाख्त के लिए डीएनए परीक्षण के वास्ते नमूने भेजे जा रहे हैं जोकि विमान के दुर्घटनास्थल के पास से बरामद किया गया है.
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, 'दुर्घटनास्थल के पास से एक शव बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त के लिए डीएनए परीक्षण के वास्ते नमूने भेजे जा रहे हैं.'