नई दिल्ली: भारत और फ्रांस पर विदेश मंत्रालय की 36वीं रणनीतिक वार्ता के पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी को कतर में हिरासत में ले लिया गया है. इस बारे में विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत और फ्रांस ने आज दिल्ली में 36वीं सामरिक वार्ता आयोजित की है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व NSA डोभाल ने किया, जबकि फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने ने किया.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और फ्रांस ने संघर्ष एन यूक्रेन के संदर्भ में वर्तमान वैश्विक सुरक्षा स्थिति, अफगानिस्तान के संदर्भ में क्षेत्रीय सुरक्षा और साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. श्री बोने अभी-अभी विदेश मंत्री से मिले हैं और वे प्रधानमंत्री से बाद में मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कतर में हिरासत में लिए गए आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों के बारे में बताया कि हमारे पास कोई विशेष अपडेट नहीं है. हमें कांसुलर एक्सेस का दूसरा दौर मिला. परिवार के कुछ सदस्य वहां गए हैं.