नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि मिग-29के रात के अंधेरे में आईएनएस विक्रांत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर रहा है. भारतीय नौ-सेना की यह बड़ी उपलब्धि है. नौसेना ने अपने बयान में इस कदम के प्रति उत्साह दर्शाया है.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नौसेना को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. राजनाथ ने कहा कि मिग 29के की लैंडिंग, वह भी रात में, सफलतापूर्व की गई, इसके लिए हम नौसेना को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे पायलटों के कौशल दृढ़ता और व्यावसायिकता का प्रमाण है.
आपको बता दें कि मिग 29 के आईएनएस विक्रांत का ही हिस्सा है. यह एक लड़ाकू फाइटर है. यह एक सुपरसोनिक फाइटर है. इसकी गति ध्वनि की गति से दोगुनी है. मिग 29के 65 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. साथ ही यह गुरुत्वाकर्णण बल से आठ गुना अधिक बल से खींचने की क्षमता रखता है.