दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय नौसेना कोच्चि से गोवा तक नौकायन रेगाटा आयोजित करेगी

भारतीय नौसेना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में कोच्चि से गोवा तक रेगाटा आयोजित करेगी. भारतीय नौसेना के 6 पोत महादेई, तारिणी, बुलबुल, नीलकंठ, कदलपुरा और हरियाल इसमें भाग लेंगे. इसका आयोजन 24 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक किया जाएगा.

indian-navy-conduct-offshore-sailing-regatta
indian-navy-conduct-offshore-sailing-regatta

By

Published : Oct 23, 2021, 6:18 PM IST

कोच्चि: भारतीय नौसेना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में कोच्चि से गोवा तक रेगाटा आयोजित करेगी. भारतीय नौसेना के 6 पोत महादेई, तारिणी, बुलबुल, नीलकंठ, कदलपुरा और हरियाल इसमें भाग लेंगे. इसका आयोजन 24 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक किया जाएगा.

लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी ने कहा कि हम काफी समय से तैयारी कर रहे हैं और अब अंतिम चरण की तैयारी में जुटे हैं. अन्य अभियानों के विपरीत जो हम स्वतंत्र रूप से करते हैं, इस बार सभी जहाजों का एक पूरा बेड़ा नौकायन करेगा. यह एक समुद्री नौकायन दौड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details