कोच्चि: भारतीय नौसेना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में कोच्चि से गोवा तक रेगाटा आयोजित करेगी. भारतीय नौसेना के 6 पोत महादेई, तारिणी, बुलबुल, नीलकंठ, कदलपुरा और हरियाल इसमें भाग लेंगे. इसका आयोजन 24 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक किया जाएगा.
भारतीय नौसेना कोच्चि से गोवा तक नौकायन रेगाटा आयोजित करेगी - भारतीय नौसेना आजादी का अमृत महोत्सव
भारतीय नौसेना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में कोच्चि से गोवा तक रेगाटा आयोजित करेगी. भारतीय नौसेना के 6 पोत महादेई, तारिणी, बुलबुल, नीलकंठ, कदलपुरा और हरियाल इसमें भाग लेंगे. इसका आयोजन 24 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक किया जाएगा.
indian-navy-conduct-offshore-sailing-regatta
लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी ने कहा कि हम काफी समय से तैयारी कर रहे हैं और अब अंतिम चरण की तैयारी में जुटे हैं. अन्य अभियानों के विपरीत जो हम स्वतंत्र रूप से करते हैं, इस बार सभी जहाजों का एक पूरा बेड़ा नौकायन करेगा. यह एक समुद्री नौकायन दौड़ है.