दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bastille Day Parade का हिस्सा बनना शानदार एहसास: भारतीय नौसेना कमांडर - बैस्टिल गोलीकांड

पेरिस में 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड का आयोजन होगा. प्रतिष्ठित परेड में भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना की मार्चिंग टुकड़ियां अपने फ्रांसीसी समकक्षों के साथ भाग लेंगी. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का 269 सदस्यीय दल गुरुवार को दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों पर सवार होकर पेरिस के लिए रवाना हुआ था.

Bastille Day Parade
भारतीय नौसेना के कमांडर प्रतीक कुमार

By

Published : Jul 12, 2023, 2:23 PM IST

पेरिस : भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में भाग लेने के लिए तैयार है. भारतीय नौसेना के कमांडर प्रतीक कुमार ने बुधवार को कहा कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना एक शानदार एहसास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे. कमांडर कुमार, जो यहां भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी का हिस्सा हैं, ने कहा कि नौसेना का स्वदेशी विध्वंसक आईएनएस चेन्नई, जो द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'एक्सरसाइज वरुण' का हिस्सा था, भी परेड में भाग ले रहा है.

दोनों देशों की सेनाओं के बीच ऐतिहासिक संबंध :उन्होंने कहा कि परेड में त्रि-सेवा दल के अलावा एक बैंड भी भाग लेगा. इस आयोजन में हिस्सा लेना न केवल सशस्त्र बलों बल्कि पूरे भारत के लिए शानदार एहसास है. हमें खुशी है कि हम सेना, नौसेना और वायु सेना की त्रि-सेवा टुकड़ी के हिस्से के रूप में यहां हैं. अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं. उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस की सेना प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध में एक साथ एक लक्ष्य के लिए लड़ चुकी है.

लगातार बढ़ रहा है हमारे बीच का सौहार्द :उन्होंने कहा कि पंजाब रेजिमेंट ने भी प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था. उस दौरान हमारी सेनाएं अपनी आजादी के लिए यहां थीं. भारतीय नौसेना के कमांडर प्रतीक कुमार ने कहा कि जिस दिन से हम यहां आये हैं हमारे रिश्ते और हमारे बीच का सौहार्द लगातार बढ़ रहा है. फ्रांस और भारतीय सेना के बीच शानदार तालमेल दिख रहा है. उन्होंने बताया कि इस परेड में फ्रांस से खरीदे गये भारतीय वायु सेना के राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़े

'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' की धुन पर करेंगे मार्च : कमांडर कुमार ने कहा कि पीएम मोदी इस परेड में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित होंगे. यह एक बड़ा सम्मान है. इससे पहले भारतीय त्रि-सेवा दल ने 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' की धुन पर मार्च करते हुए बैस्टिल डे परेड से पहले अभ्यास सत्र आयोजित किया. 14 जुलाई को बैस्टिल दिवस के दौरान पेरिस में फ्रांसीसी पारंपरिक सैन्य परेड आयोजित की जाती है. यह फ्रांस और भारत के बीच 'रणनीतिक साझेदारी' की 25 वीं वर्षगांठ को मनाने का भी मौका होगा.
(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details