नई दिल्ली : नौसेना प्रमुख आर. हरि कुमार (Chief of Naval Staff R Hari Kumar) ने सोमवार को अपने फ्रांसीसी समकक्ष एडमिरल पियरे वांदियर (French counterpart Admiral Pierre Vandier) से व्यापक वार्ता की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी के मद्देनजर इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने संबंधी तंत्र पर भी ध्यान केंद्रित किया.
माना जाता है कि दोनों नौसेना प्रमुखों ने यूक्रेन संकट के कारण हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर पड़ने वाले संभावित असर को लेकर भी विचार-विमर्श किया. अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस के नौसेना प्रमुख ने थल सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे से भी अलग से वार्ता की और दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की. एडमिरल पियरे वांदियर हिंद महासागर संबंधी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत की यात्रा पर हैं.