नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल सोमवार से शुरू हो गया. इस दौरान परिषद के गलियारे में तिरंगा भी लगाया गया. अगस्त 2021 में भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी संभालेगा. भारतीय ध्वज के साथ चार अन्य अस्थायी सदस्यों का राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया गया, जिसमें नॉर्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको शामिल हैं.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने UNSC में तिरंगा लगाया और समारोह में संक्षिप्त भाषण दिया. अपने संक्षिप्त संबोधन में टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत ने आज आठवीं बार सुरक्षा परिषद की सदस्यता ग्रहण की है. मेरे लिए भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में ध्वज स्थापना समारोह में भाग लेना सम्मान की बात है.