मुंबई : लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए विपक्षी गठबंधन की आज मुंबई में दो दिवसीय बैठक होने जा रही है. इस बैठक में तमाम विपक्षी दल महत्वपूर्ण फैसले लेंगे. बता दें, 30 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता मुंबई पहुंच चुके हैं. इस बैठक में गठबंधन के लोगो, झंडे और संयोजक के चुनाव पर चर्चा होने की उम्मीद है.
जानकारी के मुताबिक ‘इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने की संभावना है. इंडिया ब्लॉक के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने यह भी बताया कि संयोजक पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच मुकाबला है. सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा संयोजकों के चार पद भी प्रस्तावित किए गए हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस ने संयोजक के मुद्दे को पूरी तरह से सहयोगियों की सहमति पर छोड़ दिया है.
इंडिया गठबंधन की आज मुंबई में होने वाली बैठक पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि गठबंधन ने मोदी जी की नींद उड़ा दी है. मैं संबित पात्रा को सलाह देता हूं कि वह प्रधानमंत्री के लिए नींद की गोलियों का इंतजाम करें. इंडिया गठबंधन मोदी के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है.
इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचीं. जहां उन्होंने जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का नारा बुलंद किया.
गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचे. उन्होंने कहा कि बैठक का एजेंडा तय करने के लिए इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता आज शाम को एक अनौपचारिक बैठक करने जा रहे हैं.
इंडिया गठबंधन की बैठक पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी हमें निशाना बना रही है, उससे पता चलता है कि वे इंडिया गठबंधन और हमारी जीत से डरे हुए हैं. उनकी नफरत देश और संविधान के लिए है और हम उन्हें जीतने नहीं देंगे. आदित्य ने कहा था कि बीजेपी के पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन हमारे पास पीएम चेहरे के लिए कई विकल्प हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इंडिया ब्लॉक के लिए एक नया थीम गीत जारी किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के पुराने थीम सॉन्ग को खारिज कर दिया गया है. अब एक नया थीम सॉन्ग बनाया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि यह कई भाषाओं में होगा. संविधान की प्रस्तावना में लिखा 'हम भारत के लोग' का इस्तेमाल किया जाएगा.