नई दिल्ली : इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेक्युलर डेमोक्रेसी (IMSD) नामक संस्था ने ईरान में ड्रेस-कोड का कथित तौर पर उल्लंघन करने वाली युवती महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर वहां के तानाशाही कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई है. ईरान पुलिस ने बीते सप्ताह तेहरान में पहनावे से संबंधित कानून का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में 22 वर्षीय महसा अमीनी को गिरफ्तार किया था.
पुलिस का कहना है कि अमिनी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उसके साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई थी, लेकिन युवती के परिवार ने पुलिस के बयान पर संदेह जताया है. आईएमएसडी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि आईएमएसडी ईरान के प्रगति विरोधी और तानाशाही कानूनों तथा नागरिकों के अधिकारों के दमन की कड़ी निंदा करता है.