नई दिल्ली : भारत में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में लंदन में हुए प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने सोमवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर मेट्रोपोलिटन पुलिस और वहां स्थित भारतीय मिशन के संपर्क में है.
मध्य लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर रविवार को प्रदर्शन हुआ था, जिसमें ब्रिटेन के अलग अलग हिस्सों से आए हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था. यह प्रदर्शन भारत में किसानों के आंदोलन के समर्थन में किया गया था.