दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : बाबा रामदेव पर एक हजार करोड़ का दावा ठोकेगी आईएमए, नोटिस भेजा

ऐलोपैथी को लेकर दिए गए बयान से नाराज आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा दिया है. 15 दिन के भीतर माफी न मांगने, व बयान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से न हटाने पर बाबा के खिलाफ एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा ठोकने की चेतावनी दी गई है.

बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

By

Published : May 25, 2021, 11:50 PM IST

देहरादून : बाबा रामदेव के बयान के बाद शुरू हुआ आयुर्वेद बनाम एलोपैथी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाबा रामदेव ने सोमवार को एलोपैथी को लेकर जो 25 सवाल जारी किए थे, जिस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. आईएमए ने कहा है कि बाबा पहले अपनी योग्यता बताएं फिर हम सवालों के जवाब देंगे.

एसोसिएशन ने कहा कि बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते. हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं. उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे, तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा.

आईएमए का नोटिस

आईएमए उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ अजय खन्ना की ओर से मंगलवार को बाबा रामदेव को छह पेज का नोटिस भेजा गया. इस नोटिस में उन्होंने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा के बयान से आईएमए उत्तराखंड से जुड़े दो हजार सदस्यों की मानहानि हुई है. उन्होंने कहा कि एक सदस्य (डॉक्टर) की पचास लाख की मानहानि के अनुसार कुल एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा किया जाएगा.

पढ़ें - बाबा रामदेव ने IMA और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल

नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए ऐलोपैथी डॉक्टरों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. ऐसे में उनके खिलाफ मानहानि के दावे के साथ साथ एफआईआर भी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details