हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद टोक्यो में हुए पैरालंपिक खेलों का समापन हो गया है, जिस तरह ओलंपिक खेलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. उससे कहीं ज्यादा भारत के पैरा एथलीटों ने पैरालंपिक खेलों में किया है. क्योंकि पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत ने इन पैरालंपिक खेलों से पहले इतने पदक नहीं जीते थे, जबकि इस बार के खेलों में पैरालंपिक के इतिहास में मिले कुल पदकों से भी ज्यादा पदक जीत लिए हैं.
बताते चलें, 5 सितंबर को टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों का समापन बड़ी धूमधाम के साथ हुआ. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि भारत के कौन-कौन से वे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों में पदक जीता है. उन 19 पदक और उनको जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट यहां मिल जाएगी, जिन्होंने देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है.
भारत टोक्यो पैरालिंपिक में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक के साथ कुल 19 पदकों जीतने में सफल हुआ है. यह पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था. साल 2016 के रियो पैरालंपिक खेलों में भारत ने चार पदक जीते थे, लेकिन इसके करीब पांच गुने पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं.