नई दिल्ली:श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले (India high commissioner to Sri Lanka, Gopal Baglay) ने देश के नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (prime minister, Ranil Wickremesinghe) से शुक्रवार को मुलाकात की. साथ ही आर्थिक संकट से जूझ रहे द्वीपीय देश की मौजूदा स्थिति के अलावा लोगों की भलाई के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के माध्यम से श्रीलंका में आर्थिक सुधार और स्थिरता के लिए भारत और श्रीलंका के सहयोग को जारी रखने पर चर्चा की. बागले ने पीएम को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
कोलंबो में भारतीय ने कहा कि वह श्रीलंकाई लोगों को वीजा देना जारी रखेगा.कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'हम श्रीलंकाई लोगों के लिए भारत की यात्रा को आसान बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. श्रीलंका का भारत में भी उतना ही स्वागत है जितना कि श्रीलंका में.' इस बीच, भारत ने गुरुवार को कहा कि वह राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद करता है और श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में रानिल विक्रमसिंघे के शपथ ग्रहण के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं द्वारा गठित श्रीलंका सरकार के साथ काम करने के लिए तत्पर है. विक्रमसिंघे के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद उनसे मुलाकात करने वाले बागले पहले विदेशी राजदूत हैं