इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने रविवार को पाक विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है और वहां फंसे 60 भारतीय नागरिकों की वापसी का अनुरोध किया है. भारतीय उच्चायोग ने बताया कि पाक विदेश मंत्रालय से नागरिकों की वापसी के लिए जल्द से जल्द तारीख तय करने को कहा गया है.
भारतीय उच्चायोग ने पाक में फंसे 60 भारतीयों की वापसी की मांग की
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने रविवार को पाक विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर वहां फंसे 60 भारतीय नागरिकों की वापसी का अनुरोध किया है.
भारतीय उच्चायोग
बता दें कि 19 अक्टूबर को, लॉन्ग टर्म भारतीय वीजा (NORI वीजा) के साथ 363 पाकिस्तानी नागरिक भारत से पाकिस्तान गए थे.
उच्चायोग ने बताया कि पाकिस्तानी विजिट वीजा धारक और भारतीय नागरिक पाकिस्तानी NORI वीजा होल्डर्स के पारिवारिक सदस्य हैं. इन परिवारों ने अनुरोध किया है कि उन्हें उसी दिन सीमा पार करने की अनुमति दी जाए, क्योंकि इन परिवारों में कई छोटे बच्चे और बुजुर्ग हैं जो परिवार के सदस्यों के अलग होने पर यात्रा और पार करने में सक्षम नहीं होंगे.
Last Updated : Nov 23, 2020, 4:08 PM IST