नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर विदेशों से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके मुताबिक बाहरी देशों से आने वालों को अनिवार्य होम क्वारंटीन से राहत दे दी है. बस उन्हें 14 दिन तक अपने घर में अपने स्वास्थ्य की निगरानी करनी होगी. इसके अलावा जोखिम वाले देशों और अन्य देशों का सीमांकन भी खत्म कर दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को विदेश से आने वालों के लिए दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है, जिसमें सिफारिश की गई कि सभी यात्री पहले की तरह 7 दिनों के होम क्वारंटीन के बजाय अगले 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करें. 14 फरवरी से लागू होने वाले संशोधित दिशानिर्देशों में 'जोखिम वाले देशों' और अन्य देशों का सीमांकन भी हटा दिया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'जोखिम वाले देशों और अन्य देशों का सीमांकन हटा दिया गया है. तदनुसार आगमन के बाद सैंपल देने और परिणाम प्राप्त होने तक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है.'