नई दिल्ली: पंजाब के रहने वाले एक भारतीय फल व्यापारी मनजिंदर सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि उनका ईरान में अपहरण किया गया था, और 10 लाख रुपये की फिरौती देने के बाद उन्हें छोड़ा गया था. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भारत वापस लौटने में मदद की अपील की है. इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने यह जानकारी दी.
चंडोक द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में पीड़ित मनजिंदर सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह मार्च में कतर से ईरान आए थे और ईरान के शहर दलगांव में उनका अपहरण कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता उनके पास मौजूद 3,000 यूरो ले गए. साथ ही फिरौती की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. हालांकि अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की मांग की, लेकिन बाद में वे 10 लाख रुपये पर राजी हो गए. फिरौती की रकम को उनके भाई ने दुबई में अपहरणकर्ताओं के एजेंटों को भुगतान किया था.