काठमांडू : नेपाल के साथ उच्च स्तरीय वार्ता को फिर से शुरू करते हुए भारत 26 नवंबर को काठमांडू में अपना शीर्ष राजनयिक भेज रहा है. भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला 26-27 नवंबर को हिमालयी देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. नई दिल्ली में भी यह घोषणा की गई.
भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह यात्रा दो पड़ोसियों के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत बनाने के लिए है. नई दिल्ली से भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की नवंबर और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (राॅ) के प्रमुख सामंत गोयल की अक्टूबर में दो बैक-टू-बैक उच्च-स्तरीय यात्राओं के बाद श्रृंगला की यात्रा होने जा रही है.