मेरठः सोशल मीडिया पर इन दिनों सीमा हैदर और अंजू छाई हुईं हैं. एक ओर पाकिस्तान भागकर अपने प्रेमी के पास गई अंजू को वहां की सरकार ने जमीन देने के साथ ही सरकारी नौकरी देने की बात कही है. वहीं, भारत एक फिल्म डायरेक्टर ने पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को फिल्म में रोल ऑफर किया है. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर मेरी फिल्म में आकर काम करें और मेहनताना लें. इससे उनकी मदद हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और मुंबई में फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस चलाने वाले मेरठ निवासी अमित जानी ने सीमा हैदर को यह रोल ऑफर किया है. उन्होंने कहा कि पता चला है कि सीमा हैदर और सचिन आर्थिक संकट में हैं. ऐसे में हम सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम करने का मौका देना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा हैदर जिस तरह से भारत में दाखिल हुईं इसका वह समर्थन नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि पता चला है कि उनके घर में खाने तक को नहीं है. वह दाने-दाने को मोहताज हैं. अगर कोई हमारे भारत में भूखा रह रहा है तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उन्हें काम दें. उन्होंने बताया कि मुंबई में उनका JANI फायरफॉक्स नाम से फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस है. उन्होंने बताया कि उदयपुर मे हुई दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर इन दिनों "A Tailor Murder Story" नाम से फिल्म बना रहे है, जिसकी रिलीज नवम्बर में है. अमित ने कहा है कि सीमा हैदर यदि उनके फिल्म प्रोडक्शन हाउस में काम करना चाहती हैं तो आएं उनका स्वागत है और काम करके अपना मेहनताना लें. अमित जानी ने बताया कि अभी कई इंटरव्यू में मैंने देखा और सुना है कि सीमा ने कहा था कि वह गदर -2 फ़िल्म में काम करना चाहती हैं.