पूर्वी चंपारण एसपी का बयान. मोतिहारी : भारतीय जाली नोट के सप्लायर असलम उर्फ गुलटेन को पूर्वी चंपारण पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. असलम एनआईए का मोस्ट वान्टेड था. असलम पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. जिसके पास से जाली नोट की बड़ी खेप बरामद होने की सूचना मिल रही है. जिला पुलिस के अलावा विभिन्न जांच एजेंसियां भी असलम से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें - देश भर में नकली नोट फैलाने वाला सुधीर कुशवाहा गिरफ्तार, NIA ने रखा था दो लाख का इनाम
एनआईए का वान्टेड गुलटेन गिरफ्तार :बताया जाता है कि एनआईए का इनामी वान्टेड असलम नेपाल से भारतीय जाली नोट का सप्लाई करता था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए एनआईए समेत तमाम एजेंसियां लगी हुई थी. नेपाल के सीमावर्ती रक्सौल समेत कई क्षेत्रों के चौक चौराहों पर असलम का पोस्टर भी चस्पा किया गया था.
जाल बिछाकर गुटेन को दबोचा गया : इसी क्रम में असलम के सीमावर्ती क्षेत्रों में देखे जाने की जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को मिली. एसपी ने एएसपी सदर राज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. एएसपी राज के नेतृत्व में गठित टीम ने नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी की. इसी दौरान असलम को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की.
''जमानत के बाद फरार हुए असलम अंसारी उर्फ गुलटेन को गिरफ्तार किया है. पता चला था कि किसी वारदात के लिए इकट्ठा हुआ है जिसके बाद कार्रवाई की गयी है. एनआईए को भी सूचित किया गया है. गहन पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- कांतेश कुमार मिश्र, एसपी, पूर्वी चंपारण
कई देशों से असलम का संबंध :बता दें कि असलम उर्फ गुलटेन नेपाल के परसा जिला के इनरवा गांव का रहने वाला है. उसका संबंध पाकिस्तान, दुबई, मलेशिया और बांग्लादेश के जाली नोट के तस्करों से है. मलेशिया और पाकिस्तान से असलम नेपाल के रास्ते भारत में जाली नोट की खेप पहुंचाता था. जिसे देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसकी सप्लाई होती है. असलम इस क्षेत्र में भारतीय जाली नोटों के तस्करी में काफी सक्रिय था.
गुलटेन से पूछताछ का दौर जारी :विभिन्न एजेंसियां गुलटेन से पूछताछ कर रही है. यह जानने का प्रयास हो रहा है कि उसके साथ इस गिरोह में और कोन-कौन लोग शामिल हैं. इस गिरोह को किस तरह से नष्ट किया जाए इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.