ओटावा : कनाडा के भारत के उच्चायुक्त, संजय कुमार वर्मा ने कनाडा के साथ राजनयिक गतिरोध पर नई दिल्ली के स्टैंड को दोहराया. उन्होंने कनाडाई सरकार से कहा कि वे खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित सबूत पेश करें. भारतीय दूत ने शुक्रवार को कनाडाई प्लेटफॉर्म, द ग्लोब और मेल के साथ एक साक्षात्कार में टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जून में निज्जर की हत्या में 'भारत सरकार के एजेंटों' की भागीदारी का आरोप लगाया लेकिन इसके लिए कोई सबूत नहीं दिये. वर्मा ने जोर देकर कहा कि भारत को कनाडा या उसके सहयोगियों की निज्जर की हत्या में भारत की कथित भागीदारी के बारे में ठोस सबूत नहीं दिखाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में ट्रूडो की ओर से दिये गये कई बयानों ने जांच को प्रभावित और क्षतिग्रस्त किया.
वर्मा ने कहा कि इस मामले में जांच में भारत को कोई विशिष्ट या प्रासंगिक जानकारी प्रदान नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि सबूत कहां है? जांच का निष्कर्ष कहां है? मैं एक कदम आगे जाऊंगा और कहूंगा कि अब जांच पहले से दोषियों की घोषणा हो चुकी है. हत्या में भारत की भूमिका को नकारते हुए, वर्मा ने कहा कि राजनयिकों के बीच कोई भी बातचीत 'संरक्षित है और उसे सबूत के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है'. आप अवैध वायरटैप के बारे में बात कर रहे हैं और सबूतों के बारे में बात कर रहे हैं.