दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गिनी: नाविकों की रिहाई के लिए राज्यसभा सदस्य रहीम ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र - इक्वेटोरियल गिनी में हिरासत में लिये गये 16 भारतीय

इक्वेटोरियल गिनी (equatorial guinea) में हिरासत में लिये गये 16 भारतीय नाविकों की रिहाई के प्रयास तेज (Efforts to release 16 Indian sailors intensified) कर दिये गये हैं. इक्वेटोरियल गिनी में भारतीय दूतावास चालक दल के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में है. नाइजीरिया के अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 7:44 AM IST

नई दिल्ली/देहरादून:मध्य अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी (equatorial guinea) में 16 भारतीय नाविक (16 Indian sailors detained in Guinea) कथित रूप से हिरासत में हैं. वहां भारतीय दूतावास उनकी रिहाई के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. राज्यसभा सदस्य एए रहीम (Rajya Sabha member AA Rahim) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे एक पत्र में कहा है कि जहाज ‘एमवी हीरोइक इदुन’ के चालक दल में भारतीय शामिल थे. वे अगस्त के मध्य से ही हिरासत में हैं.

रहीम ने ट्विटर पर जयशंकर से चालक दल के 16 भारतीय सदस्यों की 'अवैध हिरासत' मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. इक्वेटोरियल गिनी के भारतीय दूतावास ने सोमवार को कहा वह फोन पर चालक दल के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में हैं. इक्वेटोरियल गिनी में भारतीय दूतावास ने कहा,'यह दूतावास और अबुजा में हमारा उच्चायोग एमवी हीरोइक इदुन के चालक दल के सदस्यों की शीघ्र रिहाई के लिए इक्वेटोरियल गिनी और नाइजीरिया के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. हिरासत केंद्र में मौजूद लोगों को जहाज में स्थानांतरित कर दिया गया है'.

गिनी में हिरासत में लिये गये 16 भारतीयों की रिहाई के प्रयास तेज

पढ़ें-उत्तराखंड के दो युवकों समेत 16 भारतीय अफ्रीकी देश गिनी की हिरासत में, सीएम धामी से मदद की गुहार

दूतावास ने कहा, 'अगस्त के मध्य में उनकी हिरासत के बाद से यह दूतावास फोन पर चालक दल के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में है. हमने उन्हें राजनयिक पहुंच भी दी है. उनसे मुलाकात भी हुई है. हम घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. इस मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए प्रयासरत हैं'.

उत्तराखंड के दो युवक भी शामिल:बता दें मुंबई की एक कंपनी में काम करने वाले उत्तराखंड के दो युवकों को अफ्रीकी देश गिनी के नौसेना कर्मियों ने हिरासत में ले लिया है. ये दोनों युवक देहरादून के तनुज मेहता और हल्द्वानी के सौरभ स्वार हैं. दोनों ही मुंबई की एक कंपनी के शिप में कार्यरत हैं. शिप में इनके साथ अलग अलग राज्यों के 14 और भारतीयों समेत 26 लोग सवार हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है. सौरभ स्वार ने पीएमओ कार्यालय को ट्वीट करने सहित कंपनी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी रिहाई कराने में मदद की मांग की है.

ये है पूरा मामला: तेल भरने के लिए उनका जहाज टर्मिनल से निकला तो नाइजीरिया ने तेल चोरी का आरोप लगा दिया और गिनी की समुद्री सीमा में प्रवेश करते ही नाइजीरिया के इशारे पर गिनी की नौसेना ने जहाज को रोक लिया. जहाज में सवार सभी लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई. उनके द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है. जिस पर उनकी कंपनी इसका जुर्माना भी भर चुकी है. नौसेना द्वारा शिप में हिरासत में रखा गया है. उनसे तीन से चार बार पूछताछ भी की जा चुकी है. वह यहां से छूटते हैं तो आगे नाइजीरिया के नौसेना कर्मी तैनात हैं जो उन्हें आगे बढ़ने से रोक सकते हैं.

जहाज में फंसे भारतीयों ने ट्वीट करके मांगी मदद: सौरभ ने बताया कि पूरे मामले को भारत सरकार सहित पीएमओ कार्यालय को भी ट्वीट कर जानकारी दी गई है. करीब 3 महीने से हिरासत में रखे जाने से परेशान सौरभ ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. उनकी पत्नी शोभा स्वार ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपने पति सहित अन्य भारतीयों की रिहाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details