नई दिल्ली : युद्धग्रस्त यूक्रेन में भारतीय राजनयिक मिशन (Indian diplomatic mission in Ukraine) ने गुरुवार शाम को खार्किव में फंसे अपने नागरिकों (Indians stranded in Kharkiv) के लिए नई एडवाइजरी जारी (fresh advisory for Indians stranded) है. उन्हें एक गुगल फॉर्म भरने के लिए कहा गया है, जिसमें लोगों से डेटा मांगा गया है. हालांकि, अधिकारियों ने डेटा संग्रह करने का कारण नहीं बताया है.
भारतीय दूतावास ने गुगल फॉर्म की लिंक के साथ ट्वीट किया कि सभी भारतीय नागरिक जो पिसोचिन के अलावा खार्किव में हैं, वे तत्काल आधार पर फॉर्म में निहित विवरण भरें. पड़ोसी शहर सुमी में फंसे छात्रों (students who were stranded in Sumy) ने उनके ट्वीट को कमेंट कर दूतावास से सहायता मांगी है. गौरतलब है कि पिसोचिन, खार्किव का एक शहरी क्षेत्र का हिस्सा है. वहीं. सूमी खार्किव से लगभग 180 किमी दूर है और 650 से अधिक छात्र वहां फंसे हुए हैं.