हैदराबाद : रूस ने यूक्रेन पर हमले बढ़ा दिए हैं. अब उसका निशाना खासतौर पर खारकीव शहर है, जहां वह भारी बमबारी कर रहा है. इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में भारतीय नागरिकों को तत्काल परामर्श जारी किया है. भारतीय दूतावास ने सलाह दी है कि अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे तुरंत खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें.
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'हर परिस्थिति में वे इन स्थानों पर आज यूक्रेन के समय के अनुसार छह बजे (1800) तक पहुंच जाएं.' दूतावास ने कहा कि खारकीव में सभी भारतीयों के लिये महत्वपूर्ण परामर्श है कि वे अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें.
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यह परामर्श ऐसे समय में दिया है जब यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण इस पूर्वी यूरोपीय देश में हालात अत्यधिक खराब हो गए हैं. खासतौर पर खारकीव पर हमले तेज होने की खबरें आ रही हैं. रूस ने खारकीव में बड़ा हमला बोल रखा है. शक्तिशाली बम विस्फोट की आवाज लगातार सुनाई दे रही हैं. मिसाइल और बम धमाकों की आवाज इलाके की सन्नाटे को और भी भयानक बना दिया है. कई इमारतों में आग लग गई है. सड़के मलबों में तब्दील हो चुकी हैं.
विदेश मंत्रालय 15 फरवरी से यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को अस्थायी रूप से उस देश को छोड़ने के लिए परामर्श जारी कर रहा है. आक्रमण शुरू होने के बाद, उन्होंने वहां फंसे नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' भी शुरू किया है. इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है. इस सब के बीच एक दर्दनाक घटना में भारत के एक छात्र की मौत हो चुकी है. कर्नाटक के हावेरी के रहने वाले नवीन खार्किव यूक्रेन की एक प्रमुख सरकारी इमारत पर गोलाबारी में अपनी जान गंवा बैठे. इस घटना में एक दूसरा छात्र घायल भी हुआ है.