नई दिल्ली : देश में ड्रोन उद्योग का अनुमानित वार्षिक बिक्री कारोबार रुपये से बढ़ सकता है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह (VK Singh) ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि भारतीय ड्रोन निर्माण उद्योग का वार्षिक बिक्री कारोबार 2020-21 में लगभग 60 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 तक लगभग 900 करोड़ रुपये हो सकता है.
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि मंत्रालय द्वारा लागू की जाने वाली नीतियों को देखते हुए भारतीय ड्रोन उद्योग का कारोबार और रोजगार अगले तीन वर्षों में कई गुना बढ़ने की संभावना है. ड्रोन निर्माण और उपयोग में सुधार से अर्थव्यवस्था और रोजगार को अपेक्षित लाभ के बारे में उन्होंने बताया कि ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना 30 सितंबर 2021 को अधिसूचित की गई थी. इस पर सरकार द्वारा 120 करोड़ रुपये तीन वर्षों में प्रोत्साहन के रूप में देगी.
उन्होंने कहा, 23 पीएलआई लाभार्थियों की एक अनंतिम सूची 6 जुलाई 2022 को जारी की गई थी. इनमें लाभार्थियों में 12 ड्रोन निर्माता और 11 ड्रोन घटक निर्माता शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएलआई लाभार्थियों का संयुक्त वार्षिक बिक्री कारोबार वित्त वर्ष 2020-21 में लगभग 88 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग 319 करोड़ रुपये हो गया है.