संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक अमनदीप सिंह गिल (Amandeep Singh Gill) को प्रौद्योगिकी के मामले पर अपना दूत नियुक्त किया है. संयुक्त राष्ट्र ने गिल को 'डिजिटल प्रौद्योगिकी को लेकर एक विचारशील नेता' करार दिया है, जिनके पास सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जिम्मेदारी पूर्वक और समावेशी तरीके से डिजिटल परिवर्तन का लाभ उठाने की ठोस समझ है.
जिनेवा में 2016 से 2018 तक निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि रहे गिल जिनेवा में स्थित ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एंड डेवलपमेंट स्टडीज के इंटरनेशनल डिजिटल हेल्थ एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कोलैबोरेटिव (आई-डीएआईआर) प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है, टवह डिजिटल प्रौद्योगिकी को लेकर एक विचारशील नेता हैं, जिनके पास सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जिम्मेदारी पूर्वक और समावेशी तरीके से डिजिटल परिवर्तन का लाभ उठाने की ठोस समझ है.'