PM Modi US visit : अमेरिका में चर्चा बटोर रही पीएम मोदी की तस्वीर वाली जैकेट, जानें क्या है मामला - नेहरू जैकेट
अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है. लोग तरह-तरह से पीएम के प्रति अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का ऐसा ही एक जबरा फैन सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर....
मिनेश सी पटेल की जैकेट इन दिनों चर्चा में है.
By
Published : Jun 21, 2023, 8:22 AM IST
न्यूयॉर्क : संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के एक सदस्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से सजी एक अनूठी नेहरू जैकेट पहने देखा गया. अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के पहले चरण में मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया. इनमें मिनेश सी पटेल भी शामिल थे. जो पीएम मोदी की तस्वीरों से भरी हुई अपनी जैकेट को फ्लॉन्ट करते नजर आए.
उन्होंने कहा कि यह जैकेट 2015 में गुजरात दिवस के दौरान बनाई गई थी. हमारे पास इस तरह के 26 (जैकेट) हैं और इनमें से 26 (जैकेट) में से चार आज यहां हैं. अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर आए पीएम मोदी का मंगलवार को होटल लोटे में भारतीय प्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जहां वह न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे.
होटल में 'भारत माता की जय' के नारे गूंजने लगे और भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री को देखकर खुशी मनाई और अपने झंडे लहराए. जैसा कि भारतीय डायस्पोरा के लोगों ने प्रधान मंत्री को देखकर खुशी जताई और गर्व से अपने झंडे लहराए. भीड़ में उत्साह का भाव था, जो पीएम मोदी की यात्रा के दौरान उनकी एक झलक पाने और उनसे बातचीत करने के लिए उत्सुक थे. प्रधानमंत्री ने होटल में बोरा समुदाय के साथ बैठक भी की.
अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को देखने और उनसे मिलने का अवसर मिलने पर अपनी गहरी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यहां संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पर खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं. इस बीच, एक अन्य भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक ने कहा कि पीएम मोदी के आसपास की आभा वास्तव में उल्लेखनीय है, और उन्होंने इतनी शांति और दयालुता के साथ गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया. हम बहुत रोमांचित हैं.