लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (KL Rahul held a press conference) मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. इसके साथ ही केएल राहुल ने यह स्पष्ट इशारा कर दिया है कि हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. केएल राहुल ने यह भी कहा कि इंग्लैंड की टीम को किसी भी तरह से कम नहीं आंक रहे हैं वह आज भी एक बेहतरीन टीम है. भले ही उनका लगातार हार का सामना करना पड़ रहा हो.
केएल राहुल ने इकाना स्टेडियम में शाम को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के अनेक सवालों का जवाब दिया. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में ही उनको चोट लगी थी, जिसके बाद में लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे. इस बारे में केएल राहुल ने कहा कि 'निश्चित तौर पर वह एक दुखद घटना थी और उसको वह भूलना चाहते हैं. इसके साथ ही इस मैदान में कुछ खास करके उसे बुरी याद को और भुलाना चाहेंगे. केएल राहुल ने कहा कि निश्चित तौर पर लखनऊ में वह शानदार प्रदर्शन करना चाह रहे हैं. इंग्लैंड की टीम को लेकर राहुल ने कहा कि निश्चित तौर पर वह एक बहुत अच्छी टीम है. किसी भी हाल में टीम को कम आंका नहीं जा सकता है, इसलिए हम वैसे ही अप्रोच रखेंगे जैसा बाकी टीमों के खिलाफ रखते हैं.'