जयपुर. भारत के पूर्व ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी का 88 साल की आयु में निधन हो गया. 1956 से 1978 तक उन्होंने राजस्थान के लिए भी क्रिकेट खेला. सलीम दुर्रानी 1960 से लेकर 1973 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट खेल चुके हैं. सलीम दुर्रानी पहले क्रिकेटर थे जो अफगानिस्तान में जन्मे थे और भारत के लिए क्रिकेट खेला.
पीटीआई के अनुसार, वह गुजरात के जामनगर में अपने भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ रह रहे थे. उनके निधन की पुष्टि परिवार के करीबी सूत्रों ने की है. बाएं हाथ के एक आक्रामक बल्लेबाज और स्पिनर सलीम दुर्रानी ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1202 रन बनाए और 75 विकेट लिए थे. उन्हें उस जादुई स्पेल के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जिसने भारत को 1971 में वेस्टइंडीज में अपनी पहली टेस्ट जीत दिलाने में मदद की थी.
सलीम दुर्रानी दर्शकों की मांग पर बड़े-बड़े छक्के मारने के लिए मशहूर थे. काबुल में जन्में सलीम दुर्रानी ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 1 जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने इंडिया के लिए करीब 13 साल क्रिकेट खेला था. सलीम ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी खूब नाम किया. दुर्रानी ने इंडिया का सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रतिनिधित्व किया. सलीम ने आखिरी टेस्ट 06 फरवरी 1973 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाया था.
पढ़ें :IPL Today Fixtures : राजस्थान की टक्कर हैदरबाद से, जानें किसमें कितना है दम
सलीम दुर्रानी अपनी बेहतरीन ड्रेसिंग शैली और स्वैगर के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सिर्फ एक शतक बनाया. हालांकि, उन्होंने देश के लिए खेली गई 50 पारियों में सात अर्द्धशतक लगाए, जिसमें 1,202 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के एक दशक बाद उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लाइव लॉयड और सर गारफील्ड सोबर्स दोनों को आउट कर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.