दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब काेराेना के लिए 'जिंदगी के दाे बूंद' पर विचार, जानें पूरा मामला - 'ओरल' टीके पर अनुसंधान करने के लिए प्रस्ताव

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय हैजा और आंत्र रोग संस्थान ने कोविड-19 के एक 'ओरल' टीके पर अनुसंधान करने के लिए एक प्रस्ताव सौंपा है. संस्थान की एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अब
अब

By

Published : Jul 5, 2021, 6:36 PM IST

कोलकाता :'ओरल' टीके पर प्रस्तावित अनुसंधान परियोजना पर एक जर्मन कंपनी के सहयोग से कार्य किया जाएगा और इसे प्रस्तुति के लिए चयनित किया गया है. कोविड-19 का यह टीका विकसित होने पर पोलियो के टीके की तर्ज पर 'ड्रॉप' के रूप में इसकी भी खुराक दी जा सकेगी. वर्तमान में कोविड का टीका इंजेक्शन के जरिए लगाया जाता है.

आईसीएमआर-एनआईसीईडी निदेशक शांता दत्ता ने कहा कि हमने एक ओरल टीके के लिए प्रस्ताव सौंपा है. इसे मंजूरी मिलने और धन उपलब्ध कराये जाने पर काम शुरू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में ओरल टीका विकसित करने में पांच-छह साल का समय लगेगा.

इसे भी पढ़ें :Delhi Vaccine Shortage: सोमनाथ भारती ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, पूछा-हमारे टीके कहां हैं?

दत्ता ने कहा कि ओरल टीका विकसित हो जाने पर पहले जंतुओं पर इसका परीक्षण किया जाएगा, जैसा कि हर टीके का किया जाता है. उन्होंने कहा कि समूची प्रक्रिया में कम से कम से छह साल का समय लगेगा और उसके बाद ही हम बाजार में ओरल टीके उपलब्ध होने की उम्मीद कर सकते हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details