गुजरात: भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी जहाज से 6 बंदी मछुआरों को छुड़ाया - Coast Guard
तटरक्षक बल (Coast Guard) के जहाज ने समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी नाव से पकड़े गए मछुआरों को छुड़ा लिया है और उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया है. पाकिस्तानी नाव बरकत ने भारत की एक डूबी हुई नाव के पास से एक मछुआरे को भी डूबने से बचाया था. इस बात की जानकारी भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने दी है.
अहमदाबाद: तटरक्षक बल (Coast Guard) के जहाज ने समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी नाव से पकड़े गए मछुआरों को छुड़ा लिया है और उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया है. पाकिस्तानी नाव बरकत ने भारत की एक डूबी हुई नाव के पास से एक मछुआरे को भी डूबने से बचाया था. इस बात की जानकारी भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय तटरक्षक जहाज अरिंजय ने गुजरात से छह भारतीय मछुआरों को मुक्त कराने में मदद की, जिन्हें पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी के जहाज बरकत ने 6 अक्टूबर को उनकी नाव डूबने के बाद बंदी बना लिया था.