पारादीप: भारतीय तटरक्षक बल ने सागर द्वीप के पास से 11 मछुआरों को बचा लिया है.
सूत्रों के मुताबिक चार दिन पहले ओडिशा के कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गए थे, हालांकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते मौसम अचानक बदल गया. वहीं मछुआरे भी मछली पकड़ने जाने के लिए बहुत दूर निकल गए थे, उनका वापस लौट मुश्किल था.
समुद्र में उच्च ज्वार से उठे उच्च दबाव के कारण नाव का लौटना संभव नहीं था, नतीजतन मछुआरे पश्चिम बंगाल सागर के पास फंस गए.
11 मछुआरों को डूबने से बचाया उन्हें भारतीय तटरक्षक बल द्वारा देखा गया था. भारतीय तटरक्षक बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया और उन्हें पश्चिम बंगाल मरीन पुलिस को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें :मंगलुरु में मछली पकड़ने वाली नाव डूबे जहाज से टकराई, 11 मछुआरों को बचाया, 1 लापता