दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय तटरक्षक बल ने 20 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया - असमतल समुद्र

भारतीय तटरक्षक बल ने चक्रवात सितरंग के लैंडफॉल के बाद एक त्वरित खोज और बचाव अभियान के बाद 20 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया. रिपोर्टों के अनुसार, मछुआरे एक डूबी हुई मछली पकड़ने वाली नाव के सहारे तैर रहे थे.

भारतीय तटरक्षक बल ने 20 बांग्लादेशी मछुआरों को समुद्र से बचाया
भारतीय तटरक्षक बल ने 20 बांग्लादेशी मछुआरों को समुद्र से बचाया

By

Published : Oct 26, 2022, 12:38 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय तटरक्षक बल ने मंगलवार को तटरक्षक डोर्नियर विमान द्वारा देखे जाने के बाद समुद्र से 20 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया. तटरक्षक डोर्नियर विमान चक्रवाती तूफान सितरंग के मद्देनजर निगरानी के लिए उड़ान भर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मछली पकड़ने वाली नाव डूबने के बाद मछुआरे मलबे के सहारे समुद्र में बचे हुए थे. भारत और बांग्लादेश तटरक्षक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार मछुआरों को बांग्लादेश तटरक्षक बल को सौंप दिया जाएगा.

पढ़ें: ICG ने एक दिन में चलाए 3 बचाव अभियान, 27 बांग्लादेशी मछुआरे किये गए रेस्क्यू

सोमवार रात बांग्लादेश के दक्षिणी तट और मध्य भागों में आए चक्रवात सितरंग के कारण कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और कई घर तबाह हो गए. एक बंगाली दैनिक समाचार पत्र, प्रोथोम अलो के अनुसार मंगलवार की तड़के सितरंग का प्रभाव बांग्लादेश के ऊपर कमजोर हो गया. यह पहला उदाहरण नहीं है जब भारतीय तटरक्षक बल ने बांग्लादेशी मछुआरों को समुद्र से बचाया है.

पढ़ें: भारतीय तटरक्षक बल ने सात मछुआरों को बचाया

रिपोर्ट के मुताबिक, 20 अगस्त को भारतीय तटरक्षक बल ने बंगाल की खाड़ी से 10 मछुआरों को बचाया था. भारतीय तटरक्षक जहाज अनमोल ने कुछ दिनों तक जारी एक ऑपरेशन में बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा (आईएमबी) से 12 समुद्री मील की दूरी पर बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया था. इसी दिन भारतीय तटरक्षक बल ने 17 और बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया. लगातार दो दिनों के अंदर अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में समुद्र के बीच से तीन अलग-अलग अभियानों में कुल 27 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details