काठमांडू:नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा पर बीते सोमवार को लापता हुए भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू (34) को सुरक्षित बचा लिया गया है. अभियान आयोजकों ने गुरुवार को बताया है कि अनुराग मालू की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, राजस्थान के किशनगढ़ के पर्वतारोही अनुराग मालू 17 अप्रैल की दोपहर अन्नपूर्णा पर एक गहरी दरार में गिरने के बाद से लापता हो गया था, जो दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है.
सेवन समिट ट्रेक्स के मिंगमा शेरपा ने काठमांडू से फोन पर एएनआई को बताया कि मालू फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में मणिपाल अस्पताल में हैं. मालू के भाई सुधीर ने बताया है कि उनको गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है.
दरअसल, राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ निवासी मालू का पता लगाने के लिए सोमवार से तलाशी अभियान चल रहा था. सेवन समिट ट्रेक्स के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने सोमवार को समाचार एजेंसी को जानकारी दी थी कि तलाशी अभियान जारी है. सोमवार दोपहर पांचवें कैंप से लौटते समय वह एक खाई में गिर गया था.