दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indian Climber Rescued Safely: पर्वतारोही अनुराग मालू को माउंट अन्नपूर्णा से 3 दिन बाद बचाया गया, हालत गंभीर

नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा पर बीते सोमवार को लापता हुए राजस्थान के पर्वतारोही अनुराग मालू को बचा लिया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू सोमवार को अन्नपूर्णा पर्वत पर 6 हजार मीटर गहरी खाई में गिर गए थे.

indian climber anurag maloo
पर्वतारोही अनुराग मालू

By

Published : Apr 20, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 2:28 PM IST

काठमांडू:नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा पर बीते सोमवार को लापता हुए भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू (34) को सुरक्षित बचा लिया गया है. अभियान आयोजकों ने गुरुवार को बताया है कि अनुराग मालू की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, राजस्थान के किशनगढ़ के पर्वतारोही अनुराग मालू 17 अप्रैल की दोपहर अन्नपूर्णा पर एक गहरी दरार में गिरने के बाद से लापता हो गया था, जो दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है.

सेवन समिट ट्रेक्स के मिंगमा शेरपा ने काठमांडू से फोन पर एएनआई को बताया कि मालू फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में मणिपाल अस्पताल में हैं. मालू के भाई सुधीर ने बताया है कि उनको गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है.

दरअसल, राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ निवासी मालू का पता लगाने के लिए सोमवार से तलाशी अभियान चल रहा था. सेवन समिट ट्रेक्स के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने सोमवार को समाचार एजेंसी को जानकारी दी थी कि तलाशी अभियान जारी है. सोमवार दोपहर पांचवें कैंप से लौटते समय वह एक खाई में गिर गया था.

ये भी पढ़ें-Indian climber missing: माउंट अन्नपूर्णा पर्वत से लापता हुआ भारतीय पर्वतारोही, सर्च अभियान जारी

अभियान के आयोजक ने जानकारी दी थी कि पर्वतारोही मालू अन्नपूर्णा पर्वत पर तीसरे कैंप से उतर रहा था, तभी वह करीब 6 हजार मीटर की खाई में गिर गया. पर्वतारोही ने पिछले साल नेपाल में पूर्वी हिमालय श्रृंखला में माउंट अमा डबलाम पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी और इस सीजन में माउंट एवरेस्ट, अन्नपूर्णा और ल्होत्से पर खड़े होने की योजना बना रहा था. आपको बता दें कि पर्वतारोही मालू दुनिया की 8 हजार से अधिक ऊंचाई की सभी 14 चोटियों पर तिरंगा फहराने के मिशन पर हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Apr 20, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details