दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ICC Women Ranking: मिताली राज फिर से बनीं नंबर 1, मंधाना और दीप्ति को भी फायदा

महिला बल्लेबाज मिताली राज क्रिकेट रिकॉर्ड के शिखर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. मिताली ने अपने क्रिकेट कैरियर के 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन वनडे बल्लेबाज भी हैं.

ICC Women Ranking  Indian captain Mithali Raj  cricket news  mithali raj  smriti mandhana  deepti sharma  icc  icc rankings  icc women ranking  indian women cricket team
ICC Women Ranking

By

Published : Sep 21, 2021, 3:51 PM IST

हैदराबाद: आईसीसी ने मंगलवार को महिलाओं की ताजा रैंकिंग जारी की. इसमें भारतीय कप्तान मिताली राज एक बार फिर से शीर्ष पर काबिज हो गई हैं. मिताली एक स्थान के फायदे के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहली पायदान पर पहुंच गई हैं.

बता दें कि नई रैंकिंग में 3 भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड महिला टीम को बम से उड़ाने की धमकी के बावजूद इंग्लैंड के साथ 3rd ODI खेला जाएगा

शीर्ष 10 खिलाड़ियों में मिताली 762 अंकों के साथ पहले स्थान पर तो वहीं लिजली ली दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं. इनके अलावा तीसरे स्थान पर एलिसा हिली, चौथे पर टैमी बाउमेंट और पांचवें पायदान पर न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान एमी सैथेर्वेट काबिज हो गई हैं.

महिला गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं. उन्होंने कैरेबियाई गेंदबाज स्टेफनी टेलर की जगह ली है. टेलर अब एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें पायदान पर खिसक गई हैं. इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर एलिसी पेरी शीर्ष पर बरकरार हैं.

यह भी पढ़ें:'हम मैदान पर बदला लेंगे'

बता दें, मिताली राज ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनका लगातार पांचवां अर्धशतक था. इस दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 20 हजार रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details