श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी जारी (heavy snowfall in Srinagar) है. सड़कों पर बर्फबारी की वजह से यातायात पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में एक गर्भवती महिला को भारतीय सेना के जवानों ने अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. यह घटना पुलवामा की है.
भारी बर्फबारी के कारण पुलवामा जिले में सभी सड़कें बंद हैं और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में परिजनों को काफी दिक्कतें हो रही थी. भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण न तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एम्बुलेंस और न ही सार्वजनिक परिवहन चल रहे थे.