नई दिल्ली : भारतीय सेना ने जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास 'स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल' का गठन किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस बल में पूर्व सैनिक और अखनूर क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के स्वयंसेवक युवा शामिल हैं.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'इसका मकसद युद्ध के दौरान पीछे के इलाकों की सुरक्षा को मजबूत करना है.' उन्होंने कहा कि गांवों और क्षेत्र के शहीदों के नाम के आधार पर बल में 10 टुकड़ियां बनायी गई हैं.