दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना ने जम्मू में 'स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल' का गठन किया

भारतीय सेना ने जम्मू में नियंत्रण रेखा के पास 'स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल' का गठन किया है. इन्हें सेना के मार्गदर्शन में इस साल सितंबर और अक्टूबर में प्रशिक्षित किया गया था.

स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल
स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल

By

Published : Oct 30, 2021, 5:59 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास 'स्वैच्छिक नागरिक सुरक्षा बल' का गठन किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस बल में पूर्व सैनिक और अखनूर क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के स्वयंसेवक युवा शामिल हैं.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'इसका मकसद युद्ध के दौरान पीछे के इलाकों की सुरक्षा को मजबूत करना है.' उन्होंने कहा कि गांवों और क्षेत्र के शहीदों के नाम के आधार पर बल में 10 टुकड़ियां बनायी गई हैं.

पढ़ें- ब्रिटेन के आर्मी चीफ ने श्रीनगर में चिनार कोर का दौरा किया

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा कि बल को उसके लिए लक्षित कार्य के लिए तैयार करने और उन्हें सेना के साथ-साथ पीछे के इलाकों में तैनात रखने के वास्ते, सेना के मार्गदर्शन में इस साल सितंबर और अक्टूबर में प्रशिक्षित किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details