दार्जिलिंग/गंगटोक: भारतीय सेना ने बुधवार देर रात तक सिक्किम में भारी बर्फबारी के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड से 1,217 पर्यटकों को बचाया. इस साल सेना का यह नौवां बचाव अभियान था.
भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने बुधवार दोपहर से रात तक लगातार ऑपरेशन चलाकर सिक्किम में भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को बचाया. सेना ने करीब माइनस 10 डिग्री सेल्सियस में बचाव कार्य को अंजाम दिया. कुल मिलाकर सेना ने इस वर्ष नौ अलग-अलग बचाव अभियान चलाकर साढ़े आठ हजार से अधिक पर्यटकों को बचाया है.
कलिम्पोंग और दार्जिलिंग सहित सिक्किम और बंगाल के कई स्थानों पर बुधवार सुबह से भारी बर्फबारी हुई और इसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में कई स्थानों पर पर्यटक फंस गए.
चार सौ गाड़ियां फंसी :भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, उत्तरी सिक्किम, लाचेन, लाचुंग, चुंगथांग, संजा, पेलिंग और छांगू में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है. लाचुंग और लाचेन सहित उत्तरी सिक्किम की ऊंची चोटियों पर जिस दौरान पर्यटक भ्रमण कर रहे थे अचानक मौसम खराब हो गया और भारी बर्फबारी हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. कम से कम चार सौ पर्यटकों की गाड़ियां बीच रास्ते में फंस गईं.