दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुरनकोट में लैंड स्लाइडिंग में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बनी भारतीय सेना

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात भारतीय सेना आम लोगों के लिए रक्षक बनकर आई. सेना की टीम ने लैंड स्लाइडिंग में फंसे लोगों को न सिर्फ समय रहते तत्परता से बचाया बल्कि उनके लिए भोजन आदि की व्य़वस्था भी की.

Indian Army rescues civilians
Indian Army rescues civilians

By

Published : May 28, 2022, 11:14 PM IST

श्रीनगर :केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना जहां एक ओर आतंकियों से मोर्चा ले रही है, वहीं आपात स्थिति में आम लोगों की मदद भी कर रही है. शुक्रवार रात भी भारतीय सेना ने सुरनकोट में लैंड स्लाइडिंग में फंसे लोगों को बचाया. सेना से मिली जानकारी के अनुसार, 27 मई 2022 की रात उन्हें सुरनकोट से एक लैंड स्लाइडिंग के संबंध में एक एसओएस कॉल प्राप्त हुई. लैंड स्लाइडिंग की वजह से ओल्ड मुगल रोड बंद हो गया था.

Indian Army rescues civilians

सूचना मिलते ही सेना की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई. वहां जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से बचाव शुरू किया गया. बचाव राहत के दौरान टीम को स्लाइडिंग में फंसे कई लोगों के सहित छह वाहन भी दिखे. स्थिति का जायजा लेते हुए, बचावकर्मियों ने तुरंत मलबा हटाना शुरू कर दिया. इस दौरान सेना ने एक महिला और एक बच्चे सहित 10 नागरिकों को बचाया. बचाए गए लोगों के लिए तत्काल आवश्यक व्यवस्था भी की गई उन्हें गर्म भोजन उपलब्ध कराया गया था. स्थानीय लोगों ने भूस्खलन वाले स्थान से फंसे नागरिकों को निकालने में समय पर प्रतिक्रिया के लिए संयुक्त बचाव दल का आभार व्यक्त किया।

पढ़ें : Encounter in Anantnag: सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details