गंगटोक :उत्तरी सिक्किम जिले में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कें बाधित हुई थी, जिससे कई पर्यटक यहां फंस गए थे. इस बीच भारतीय सेना ने और 300 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया है. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इन पर्यटकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि स्ट्राइकिंग लायन डिवीजन, त्रिशक्ति कोर की टुकड़ियों ने उत्तरी सिक्किम के चुंगथांग में सभी 300 पर्यटकों को बचाया. साथ ही गंगटोक की ओर आगे बढ़ने के लिए अस्थायी पुल पार करने में उनकी मदद की. पर्यटकों को भारतीय सेना के जवानों द्वारा भोजन, विश्राम स्थल और चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई.
वहीं, एक पर्यटक बेहोश हो गया और सेना की चिकित्सा टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई. उसे तुरंत एम्बुलेंस द्वारा निकटतम आर्मी फील्ड अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है. लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने कहा कि त्रिशक्ति कोर के हड़ताली लायन डिवीजन के जवानों ने लगातार काम किया। सिक्किम के उन्हीं पहाड़ी इलाकों में शनिवार को 2,000 से अधिक पर्यटकों को बचाया गया था. बयान में कहा गया है कि शनिवार को भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों ने उत्तरी सिक्किम जिले में फंसे 3,500 पर्यटकों को बचाने में सिक्किम सरकार की मदद की।
पढ़ें :Pahalgam Hotel Fire: पहलगाम के होटल में लगी भीषण आग, अग्निकांड में देहरादून की बुजुर्ग महिला की मौत