लद्दाख :भारतीय सेना ने लद्दाख के खारदुंग ला टॉप पर 21 अप्रैल को क्षेत्र में हुए हिमपात के बाद फंसे 10 नागरिकों और तीन वाहनों को रेस्क्यू किया है. इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने दी.
सैन्य सूत्रों के अनुसार 21 अप्रैल की शाम यहां भारी बर्फबारी हुई थी. इस दौरान उत्तरी पुल्लू और खारदुंगला टॉप मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई थी. इस कारण करीब 10 लोग जो कि अपने वाहनों पर सवार थे, फंस गए थे.