दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी - एलओसी पर संदिग्ध हलचल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि एलओसी पर संदिग्ध हलचल देखने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई है.

indian army
indian army

By

Published : Jul 17, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 12:08 PM IST

पुंछ:भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ सेक्टर में बड़ी घुसपैठ की कोशिश में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान जारी अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुंछ सेक्टर में कुछ संदिग्ध हलचल देखी गई. उसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तलाशी अभियान शुरू किया था.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बंद ड्रोनों की आवाजाही बीते कुछ दिनों में बढ़ी है. पिछले महीने पांच जून को अमृतसर में बीएसएफ ने नशीले पदार्थों की खेप के साथ एक और पाकिस्तानी ड्रोन को पास मार गिराया था. बीएसएफ ने बताया कि बीते रोज 4 जून को लगभग 9.45 पर जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनी. सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने ड्रोन को रोकने के लिए गोलीबारी की. इस दौरान जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को कंट्राबैंड के साथ सफलतापूर्वक मार गिराया था.

ये भी पढ़ें-

इसके बाद 9 जून कोअमृतसर में बीएसएफ के जवानों ने राय गांव में करीब पांच किलो हेरोइन बरामद की थी. इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन की मदद से ड्रग्स गिराए जाने की आशंका पर तलाशी अभियान चलाया गया था. अधिकारियों ने बताया था कि गांव में गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन के सीमा में घुसने और कुछ गिराने की आवाज सुनी. इसके तुरंत बाद तलाशी अभियान चलाया गया. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार नापाक हरकत जारी है. भारतीय सेना पाकिस्तानी की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रही है. इस साल सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details