पुंछ:भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ सेक्टर में बड़ी घुसपैठ की कोशिश में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान जारी अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुंछ सेक्टर में कुछ संदिग्ध हलचल देखी गई. उसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तलाशी अभियान शुरू किया था.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बंद ड्रोनों की आवाजाही बीते कुछ दिनों में बढ़ी है. पिछले महीने पांच जून को अमृतसर में बीएसएफ ने नशीले पदार्थों की खेप के साथ एक और पाकिस्तानी ड्रोन को पास मार गिराया था. बीएसएफ ने बताया कि बीते रोज 4 जून को लगभग 9.45 पर जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनी. सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने ड्रोन को रोकने के लिए गोलीबारी की. इस दौरान जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को कंट्राबैंड के साथ सफलतापूर्वक मार गिराया था.