श्रीनगर: देश के 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के अवसर पर, भारतीय सेना की चिनार कोर ने पुनीत बालन समूह के सहयोग से दक्षिण कश्मीर के शोपियां में 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया (150 Feet Long National Flag). सेना ने कहा कि इस आयोजन ने पूरे जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सबसे ऊंचे झंडे की स्थापना के साथ दक्षिण कश्मीर के इतिहास में एक नए मील के पत्थर की शुरूआत की. दूसरा सबसे ऊंचा झंडा भी शोपियां में स्थित है.18 अक्टूबर, 2021 को आर्मी गुडविल स्कूल (Army Goodwill School), बालापुर में आधारशिला रखी गई.
पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के लाल चौक पर 30 साल बाद फहराया तिरंगा